Saturday, 9 September 2017

वो भारतीय महिला जो कि हीरोइन ऑफ़ हाईजैक के नाम से पुरे विश्व में प्रसिद्ध हुई ।

नीरजा भनोट वो भारतीय महिला जो कि हीरोइन ऑफ़ हाईजैक के नाम से पुरे विश्व में प्रसिद्ध हुई ।
नीरजा भनोट ने दूसरो के जीवन की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था ।

नीरजा भनोट की बहादुरी की क्या घटना थी
मुंबई से जा रहे विमान को आंतकवादियो ने कराची में अपहरण कर दिया । उस समय नीरजा भनोट के जो भी सीनियर थे । मौका देख भाग निकले थे । उस समय नीरजा विमान परिचारिका थी । उन्होंने लोगो को निकालने के लिए इमरजेंसी दरवाजा खोलने का प्रयास किया और वे दरवाजे को खोलने में कामयाब रही और यात्रियों को सुरक्षित निकलने का रास्ता बनाया ।

अगर उस समय नीरजा भनोट चाहती तो वो खुद निकल सकती थी । लेकिन नीरजा ने खुद के पहले यात्रियों की जिंदगी को प्राथमिकता दी । यात्रियों को निकाला लेकिन जब आतंकवादी को पता चला तो उसने तीन बच्चो पर गोली चलाने का प्रयास किया ।
लेकिन उस समय नीरजा बीच में आकर उस आतंकवादी का मुकाबला किया और उस समय उन्हें गोली लगने से नीरजा की मृत्यु हो गयी और वो शहीद हो गयी ।

यह घटना कब घटी थी
यह घटना 5 सितम्बर 1986 को घटी थी ।

नीरजा भनोट को भारत सरकार द्वारा दिया गया सम्मान
नीरजा भनोट को भारत सरकार ने वीरता और साहस के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया ।
अशोक चक्र भारत का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीरजा भनोट का नाम हीरोइन ऑफ़ हाईजैक के नाम से प्रसिद्ध हुई । आज भी लोग उनके कारनामे को याद करते है और आगे भी करते रहेंगे ।

नीरजा भनोट के इस बलिदान को याद रखने के लिए 2016 में फिल्म बनी जिसमे नीरजा भनोट का किरदार सोनम कपूर ने निभाया ।

नीरजा भनोट के इस बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा  ।


No comments:

Post a Comment