![]() |
आज कल तो मोटर कार की रेसिंग प्रोफेशनल स्तर पर होती है । मोटर कार की रेसिंग देखने भी खूब सारे लोग आते है । पैसा भी बहुत अधिक लग जाता है ।
मोटर कार की रेसिंग में सब तरह की सुविधाए और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है ।
लेकिंन आप को पता है कि भारत में पहली बार मोटर कार की रैली भारत की आज़ादी के काफी वर्ष पहले हो गयी थी ।
भारत में पहली बार कार रेली कब हुई थी
![]() |
IMAGE SOURCE : GOOGLE |
भारत में पहली बार मोटर कार रैली कहाँ पर निकली गयी थी
![]() |
IMAGE SOURCE: GOOGLE |
भारत में पहली मोटर कार रैली का आयोजन किसने किया था
भारत में पहली मोटर कार रैली जो कि कलकता मे हुई उसका आयोजन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने किया था ।
पहली मोटर कार रैली कितनी लम्बी थी और कहाँ से कहाँ तक थी
![]() |
IMAGE SOURCE : GOOGLE |
इस रैली को उस समय की सबसे प्रसिद्ध रैली माना गया था । यह अपने आप में एक अलग ही उत्साह का विषय था ।
यह मोटर रैली आज भारत का इतिहास है ।
ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE
No comments:
Post a Comment