Sunday, 3 September 2017

भारत में पहली बार मोटर कार रेली उससे जुडी अहम जानकारी


भारत में आज के समय मोटर कार कोई बड़ी बात नहीं है । परंतु कुछ वर्ष पहले तक इसे विलासिता से जोड़ा जाता था ।
आज कल तो मोटर कार की रेसिंग प्रोफेशनल स्तर पर होती है । मोटर कार की रेसिंग देखने भी खूब सारे लोग आते है । पैसा भी बहुत अधिक लग जाता है ।

मोटर कार की रेसिंग में सब तरह की सुविधाए और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है ।
लेकिंन आप को पता है कि भारत में पहली बार मोटर कार की रैली भारत की आज़ादी के काफी वर्ष पहले हो गयी थी ।

भारत में पहली बार कार रेली कब हुई थी
IMAGE SOURCE : GOOGLE 
भारत में पहली बार मोटर कार रैली वर्ष 1904 में 28 अगस्त को हुई थी । मतलब कि आज से तक़रीबन 113 वर्ष पहले भारत में पहली कार रैली हुई थी । यह काफी अधिक पहले हुई रैली हैं ।

भारत में पहली बार मोटर कार रैली कहाँ पर निकली गयी थी
IMAGE SOURCE: GOOGLE 
भारत में पहली बार मोटर कार रैली कलकता शहर से निकाली गयी थी। आज से 113 साल पहले कलकता मे हुई थी ।

भारत में पहली मोटर कार रैली का आयोजन किसने किया था
भारत में पहली मोटर कार रैली जो कि कलकता मे हुई उसका आयोजन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने किया था ।

पहली मोटर कार रैली कितनी लम्बी थी और कहाँ से कहाँ तक थी
IMAGE SOURCE : GOOGLE 
भारत की पहली मोटर कार रैली 40 किलोमीटर लम्बी थी और यह मोटर कार रैली कलकता से चालु होकर बैरकपुर तक गयी थी ।

इस रैली को उस समय की सबसे प्रसिद्ध रैली माना गया था । यह अपने आप में एक अलग ही उत्साह का विषय था ।

यह मोटर रैली आज भारत का इतिहास है ।




ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE

No comments:

Post a Comment