Saturday, 23 September 2017

मेघालय राज्य का गठन कब हुआ था और मेघालय राज्य गठन से पहले किस राज्य का हिस्सा था

भारत देश के सभी राज्य की अपनी अलग अलग विशेषता है । सभी राज्य अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है । चाहे कोई भी राज्य हो सभी भारतीय राज्य अनोखे है । सभी मिलाकर भारत एक है ।

भारत के प्रमुख राज्य मे से एक मेघालय भी अपनी प्राकर्तिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है । इस राज्य की सुंदरता किसी से छिपी हुई नहीं है ।
मेघालय भारत के उत्तर पूर्व में स्थित है और इसके उत्तर में असम राज्य स्थित है ।

मेघालय राज्य का गठन कब हुआ था
मेघालय राज्य का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था ।
यह राज्य अपनी एक अलग पहचान बनायी ।

मेघालय राज्य गठन से पहले किस राज्य का हिस्सा था
मेघालय राज्य गठन से पहले असम राज्य का हिस्सा था । मेघालय राज्य की राजधानी शिलांग है ।
मेघालय और असम राज्य को अलग ब्रह्मपुत्र नदी करती यह नदी इन राज्यों से गुजरती है ।
सुंदर जगह है मेघालय और इसकी सुन्दरता का विवरण नहीं किया जा सकता है ।

मेघालय अपनी प्राकतिक सुंदरता पर्यटकों को लुभाती है ।
लोग इन्हें देखकर प्रकति के विहंगम द्रश्य के अभिभूत हो जाते है ।

मेघालय की पहाड़ी भाग अत्यंत ही सुन्दर और लुभावना लगता है ।
मेघालय में वन्यजीवों की कई दुर्लभ प्रजातियाँ जैसे हाथी पांडा आदि मिलती है ।

No comments:

Post a Comment