Thursday, 14 September 2017

मनरेगा का पूरा नाम क्या है और कब अधिनियमित किया गया था

मनरेगा भारत की एक बहुत बड़ी ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना है ।

मनरेगा का पूरा नाम क्या है
मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है ।

मनरेगा को कब अधिनियमित किया गया था
मनरेगा को भारत में एक ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को 25 अगस्त 2005 में अधिनियमित किया गया था । इस दिन से एक कानून बना जिसका नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 प्रभाव में आया ।

मनरेगा को पहली बार कब शुरू किया गया था

मनरेगा योजना को सबसे पहले 200 जिलो में शुरू किया गया था और 2 फरवरी 2006 को मनरेगा शुरू हुआ था ।

मनरेगा कब पुरे भारत में लागु हुआ
शुरुआत में मनरेगा को केवल 200 जिलो में लागु किया गया और बाद में 2007 और 2008 के मध्य में अन्य 130 जिलो में भी इसको लागु किया गया और बाद में 1 अप्रैल 2008 में मनरेगा को भारत के सभी जिलो में लागु कर दिया था ।

मनरेगा को शुरु करने का क्या उद्देश्य था 
मनरेगा शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य यह था की ग्रामीण लोगो की क्रय की शक्ति को बढ़ाना और कौशल पूर्ण और अर्धकौशल पूर्ण लोगो को गारंटी रोजगार प्रधान करना ।

मनरेगा में क्या कार्य करते है
मनरेगा में मुख्य रूप से जल संरक्षण और जल संचयन जंगलो में वृद्धि वृक्षरोपन बाढ़ नियंत्रण तालाबो की खुदाई और छोटे बांधो का निर्माण आदि कार्य किये जाते है ।

मनरेगा को भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढाने के लिए शुरू किया था लेकिन इसमें कहीं कहीं गड़बड़ की भी बीच में खबरे आयी थी जिसने इस व्यवस्था की कमीयां बताई थी ।

No comments:

Post a Comment