Saturday, 26 August 2017

भारत का सबसे लंबा केबल पर टिका पुल

भारत का सबसे लंबा केबल पर टिका पुल कलकता का विधासागर सेतू है । विधासागर सेतू पुल हुगली नदी पर बनाया गया है।
इस पुल का नाम विद्यासागर सेतु एक महान पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के नाम पर पड़ा जो की एक जाने माने शिक्षाविद और समाजसेवी थे ।

पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म
पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। और उनका बचपन का नाम ईश्वर चंद्र बंदोपाध्याय था ।

विद्यासागर की उपाधि किस लिये मिली थी
पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर उच्च कोटि के विद्वान थे । इसी कारण से उन्हें अपनी विद्वता के लिए ही विद्यासागर की उपाधि मिली थी ।

पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर किस कारण से इतने लोकप्रिय हुए
पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर एक समाजसेवक थे । पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने नारी शिक्षा को बढावा दिया था। पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर कलकता में बहुत सारे बालिका विद्यालयों की स्थापना भी की थी ।
विद्यासागर एक दार्शनिक और शिक्षाशास्त्री लेखक अनुवादक और मुद्रक आदि थे । पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिया और उसका प्रचार प्रसार भी किया ।
उन्होंने बांगला भाषा को भी बढावा दिया था ।

इस तरह पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर जो की एक समाजसेवी उनके नाम पर भारत के इस सबसे लम्बे केबल पर टिकें पुल का नाम पड़ा है ।




ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE 

No comments:

Post a Comment