मद्रास शहर जो की अब तो चेन्नई के नाम से पहचाना जाता है । परन्तु चेन्नई का पुराना नाम मद्रास था । मद्रास का यह नाम केसे पडा था इसकी भी कुछ एक कहानी है । जो की इस प्रकार हैं ।
मद्रास के नाम के कारण में काफी सारे मतभेद है । कोई मद्रास नाम की कुछ कहानी सुनाता है । तो कोई कुछ उनमे से कुछ कहानियाँ इस प्रकार है ।
मद्रास के नाम के पीछे का कारण क्या हैं और उससे जुड़ी कहानी
मद्रास शहर का नाम एक मछली पकड़ने वाले गाँव के नाम पर पड़ा है । उस गाँव का नाम मद्रासपट्टीनम है । इस तरह मद्रास शहर का नामकरण मद्रासपट्टीनम गाँव के नाम पर हुआ हैं।
अंग्रेजो के मानचित्र के अनुसार मद्रास मूल रूप से मुन्दिर राज थे ।
विजयनगर युग के अहम शिलालेख जो की वर्ष 1367 के है ।उन शिलालेख मे भी मादरसन पट्टणम नाम के बंदरगाह के बारे में लिखा है ।
इस पुराने शिलालेख ने मद्रास नाम की उत्पत्ति कहां से हुई इस बात की काफी हद तक पुष्टि कर दी है ।
एक और कहानी मद्रास शब्द की उत्पति कहाँ से हुई और क्या अर्थ है
एक कहानी ऐसी भी है जिसमे कहा जाता है कि मद्रास शब्द की उत्पति पुर्तगाली शब्द से हुई है ऐसा कुछ लोगों का मानना हैं ।
उन लोगों का कहना है कि मद्रास शब्द की उत्पति मैए डी डिस नामक पुर्तगाली वाक्य से हुई है । उस पुर्तगाली वाक्य का अर्थ है भगवान् की माँ ।
एक और रोचक और मजेदार कहानी है जो की मद्रास के नामकरण से सम्बंधित
एक कहानी यह भी है कि ऐसा माना जाता है की मद्रास शहर का नाम एक पुर्तगाली ऑफिसर था । जिसका नाम माद्रे डी सॉइस था । उसके नाम पर मद्रास शहर का नाम पड़ा है । क्योंकि वह ऑफिसर यहाँ रहने वाले पहले लोगों में शामिल था । वह आँफिसर वर्ष 1550 में यहाँ आकर रहा था । मद्रास के नामकरण का यह भी एक कारण हो सकता है ।
मद्रास आज भारत के चार मेट्रो शहरों में से एक है और अपनी एक अलग ही पहचान बनायी हुई है । मद्रास दक्षिण भारत का सबसे बड़ा शेक्षिक सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र भी है ।
मद्रास के नाम का जो भी कारण हो पर सारे ही रोचक है और अपना एक इतिहास लिए हुए है । यह सारे कारण रोचक और मजेदार है ।
ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE
मद्रास के नाम के कारण में काफी सारे मतभेद है । कोई मद्रास नाम की कुछ कहानी सुनाता है । तो कोई कुछ उनमे से कुछ कहानियाँ इस प्रकार है ।
मद्रास के नाम के पीछे का कारण क्या हैं और उससे जुड़ी कहानी
मद्रास शहर का नाम एक मछली पकड़ने वाले गाँव के नाम पर पड़ा है । उस गाँव का नाम मद्रासपट्टीनम है । इस तरह मद्रास शहर का नामकरण मद्रासपट्टीनम गाँव के नाम पर हुआ हैं।
अंग्रेजो के मानचित्र के अनुसार मद्रास मूल रूप से मुन्दिर राज थे ।
विजयनगर युग के अहम शिलालेख जो की वर्ष 1367 के है ।उन शिलालेख मे भी मादरसन पट्टणम नाम के बंदरगाह के बारे में लिखा है ।
इस पुराने शिलालेख ने मद्रास नाम की उत्पत्ति कहां से हुई इस बात की काफी हद तक पुष्टि कर दी है ।
एक और कहानी मद्रास शब्द की उत्पति कहाँ से हुई और क्या अर्थ है
एक कहानी ऐसी भी है जिसमे कहा जाता है कि मद्रास शब्द की उत्पति पुर्तगाली शब्द से हुई है ऐसा कुछ लोगों का मानना हैं ।
उन लोगों का कहना है कि मद्रास शब्द की उत्पति मैए डी डिस नामक पुर्तगाली वाक्य से हुई है । उस पुर्तगाली वाक्य का अर्थ है भगवान् की माँ ।
एक और रोचक और मजेदार कहानी है जो की मद्रास के नामकरण से सम्बंधित
एक कहानी यह भी है कि ऐसा माना जाता है की मद्रास शहर का नाम एक पुर्तगाली ऑफिसर था । जिसका नाम माद्रे डी सॉइस था । उसके नाम पर मद्रास शहर का नाम पड़ा है । क्योंकि वह ऑफिसर यहाँ रहने वाले पहले लोगों में शामिल था । वह आँफिसर वर्ष 1550 में यहाँ आकर रहा था । मद्रास के नामकरण का यह भी एक कारण हो सकता है ।
मद्रास आज भारत के चार मेट्रो शहरों में से एक है और अपनी एक अलग ही पहचान बनायी हुई है । मद्रास दक्षिण भारत का सबसे बड़ा शेक्षिक सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र भी है ।
मद्रास के नाम का जो भी कारण हो पर सारे ही रोचक है और अपना एक इतिहास लिए हुए है । यह सारे कारण रोचक और मजेदार है ।
ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE
No comments:
Post a Comment