Thursday, 24 August 2017

भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की डिज़ाइन

भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की डिज़ाइन भारत के एक जाने माने स्वतंत्रता सेनानी जिनका नाम पिंगली वेंकैया था । उन्होंने तिरंगे के डिज़ाइन को बनाया था । 
भारत के राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइन के निर्माण में पिंगली वेंकैया का योगदान
1916 से 1921 तक विभिन्न प्रकार के झंडों का अध्ययन किया और वेंकैया ने दो रंग लाल और हरे रंग का ध्वज बनाया पर इसको अधिकारिक स्वीकृति नहीं मिली ।
इस दौरान हंसराज जो की जालंधर के रहने वाले थे उन्होंने ध्वज में चक्र बनाने का सुझाव दिया ।
इसके बाद पिंगली वेंकैया ने चक्र को भी ध्वज में शामिल किया इस दौरान उन्हें सफ़ेद रंग को ध्वज में शामिल करने का सुझाव महात्मा गाँधी ने दिया और इसके बाद पिंगली वेंकैया ने सफ़ेद रंग को भी ध्वज में शामिल कर दिया था । 
1931 में कराची में अखिल भारतीय सम्मेलन में सबकी सहमति से केसरिया रंग और सफेद रंग और हरे रंग को स्वीकृत किया गया । बाद में इस राष्ट्रीय ध्वज पर चरखे की जगह अशोक चक्र लगाया गया ।
पिंगली वेंकैया का जन्म
पिंगली वेंकैया का जन्म 2 अगस्त 1876 में भाटलापेंनुमारू नामक स्थान पर हुआ था यह जगह मच्लिपटनम क्षेत्र में आती है जो की आंद्रप्रदेश का भाग है ।
पिंगली वेंकैया तेलुगु ब्राह्मण कुल नियोगी से सम्बंधित थे ।
पिंगली वेंकैया की शिक्षा
पिंगली वेंकैया ने अपनी हाई स्कूल मच्लिपटनम से पूरी की ।
बाद में उन्होंने आगे की शिक्षा उन्होंने कोलम्बो से पूरी की । बाद में उर्दू और जापानी भाषा का अध्यन करने वे लाहोर चले गए थे । 
पिंगली वेंकैया किन किन विषयों के जानकार थे
पिंगली वेंकैया को कई सारे विषयों के जानकार थे।
भूविज्ञान का बहुत अच्छा ज्ञान था वह हीरे की खानों के विशेषज्ञ थे ।
उन्हें कृषि क्षेत्र का भी काफी ज्ञान था ।
भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जो की आज हर भारतीय की शान है की डिजाईन पिंगली वेंकैया बनायीं ।




ALL IMAGE SOURCE : GOOGLE 

No comments:

Post a Comment