Wednesday, 25 October 2017

नौबल पुरस्कार भारतीय जाने कब और किस क्षेत्र में मिला था

नोबल पुरस्कार आज विश्व में सबसे बड़े सम्मान में से एक है ।

इसे पाना न केवल स्वयं के लिए अपितु पुरे देश के लिए गर्व की बात है ।

नोबल पुरस्कार विजेता सुब्रमन्यन चंद्रशेखर का आज उनके योगदान को कोई भी नहीं भूला सकता है ।

नोबल पुरस्कार विजेता सुब्रमन्यन चंद्रशेखर का जन्म कब और कहाँ हुआ था

नोबल पुरस्कार विजेता सुब्रमन्यन चंद्रशेखर का जन्म 19 अक्टूबर 1910 को हुआ था ।

नोबल पुरस्कार विजेता सुब्रमन्यन चंद्रशेखर का जन्म लाहौर भारत में हुआ था ।

आज़ादी से पहले लाहौर भारत का हिस्सा था ।

सुब्रमन्यन चंद्रशेखर को नोबल पुरस्कार कब मिला था

सुब्रमन्यन चंद्रशेखर को नोबल पुरस्कार वर्ष 1983 में मिला था ।

सुब्रमन्यन चंद्रशेखर को नोबल पुरस्कार किस क्षेत्र में मिला था

सुब्रमन्यन चंद्रशेखर को नोबल पुरस्कार भौतिकी के क्षेत्र में उनकी खोज के लिए मिला था ।

सुब्रमन्यन चंद्रशेखर को कौन कौन से प्रसिद्ध पुरस्कार मिले थे और यह सम्मान कब मिले थे

सुबरमणयन चंद्रशेखर को निम्न पुरस्कार मिले ।

नेशनल मैडल ऑफ़ साइंस यह पुरस्कार 1967 में मिला था ।

पद्म विभूषण पुरस्कार सुबरमणयन चंद्रशेखर को 1968 में मिला था ।

कोपले मैडल सुबरमणयन चंद्रशेखर को 1984 को मिला था ।

इस तरह चंद्रशेखर सुबरमणयन ने ना केवल अपना बल्कि पुरे भारत का नाम विश्व स्तर में प्रसिद्ध किया ।

No comments:

Post a Comment